विजयनगरम (आंध्रप्रदेश)। दक्षिण अफ्रीका और बोर्ड अध्यक्ष एकादश के बीच गुरुवार से यहां शुरू हुए तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण संभव नहीं हो पाया। लगातार हो रही बारिश के कारण गुरुवार को टॉस भी नहीं हो पाया। इस मैच में रोहित शर्मा को पहली बार सलामी बल्लेबाज के तौर पर जगह मिली है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह अभ्यास मैच रोहित को अपने आपको तैयार करने का मौका देगा। रोहित इस मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश की कप्तानी कर रहे हैं। उनके अलावा करुण नायर को भी इसमें जगह मिली है। नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में तिहरा शतक जमाकर सुर्खियां बटोरी थीं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। दोनों टीमें अब अभ्यास मैच के बाद दो अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम में, दूसरा 10 अक्टूबर से पुणे में और तीसरा 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा।
बैडमिंटन : सिंधु स्विस ओपन के फाइनल में पहुंचीं
पहला मैच सकारात्मक था, बाकी में हम भारत की बराबरी नहीं कर सके : रूट
मुक्केबाजी : पूजा रानी बॉक्सम इंटरनेशनल के फाइनल में पहुंची
Daily Horoscope