लाहौर| एक के बाद एक कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीच में रोके गए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसलए) के मैच 1 जून से दोबारा से खेले जाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीसीबी ने कहा कि उसने टूर्नामेंट के सफल आयोजन और बायो बबल के निर्माण के लिए एक मान्यता प्राप्त सेफ्टी मैनेजमेंट कम्पनी की सेवाएं लेने का फैसला किया है।
लीग के सभी मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में 1 जून होंगे और इसकी शुरुआत इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच होने वाले मुकाबले से होगी। लीग चरण 14 जून को समाप्त होगा और प्लेऑफ 16 जून से 18 जून तक चलेगा। फाइनल 20 जून को आयोजित किया जाएगा।
टूर्नामेंट के बायो बबल के भीतर सात व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने कारण इसे 4 मार्च को स्थगित कर दिया गया था।
--आईएएनएस
आर्टिलरी ने राजस्थान पोलो क्लब पर 7-6.5 से की रोमांचक जीत दर्ज
2009 के बाद पहली बार ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में भाग लेंगे नोवाक जोकोविच
एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन खराब मौसम बढ़ा सकता है दोनों टीमों की परेशानी
Daily Horoscope