• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लंबे समय बाद खेल रहे होने से लय पाने में समय लगता है : झूलन

Playing after a long time takes time to get rhythm: Jhulan - Cricket News in Hindi

लखनऊ| भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का कहना है कि लंबे समय बाद खेल रहे होने के कारण लय हासिल करने में थोड़ा वक्त लगता है। भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। भारत को जहां पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था वहीं मंगलवार को खेले गए दूसरे मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को पराजित किया।

दूसरे वनडे मैच में झूलन ने 42 रन देकर चार विकेट झटके और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। झूलन की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 157 रन पर रोक दिया और 28.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर मैच जीता।

झूलन ने कहा, "पहले मैच में हम काफी दिन बाद खेलने उतरे थे और जब आप इतने दिनों के अंतराल के बाद खेलने उतरते हैं तो आपको लय हासिल करने में थोड़ा वक्त लगता है। उस मुकाबले में हम अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेले। लेकिन आज हमने अपनी राणनीति पर अच्छे से काम किया। हमारे लिए यह अच्छा मुकाबला था। टीम ने आज अनुशासन में गेंदबाजी की। मैं बस सही जगह गेंदबाजी करना चाहती थी। पहले मैच में मैंने ऑफ स्टंप्स के बाहर गेंदबाजी की लेकिन आज सही क्षेत्रों में गेंद डाली।"

उन्होंने कहा, "जब आप लखनऊ में सुबह मुकाबले खेलते हैं तो यहां पिच पर थोड़ी नमी होती है। ऐसे में शॉट लगाना इतना आसान नहीं होता। ऐसे सपाट पर पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान होता है। अगर इस पिच पर पहले गेंदबाजी कर रहे हैं तो गेंदबाजों को फायदा पहुंचता है।"

झूलन ने कहा, "जब आप लंबे समय बाद मैदान पर वापसी करते हैं तो आपको बेसिक पर काम करने की जरूरत होती है। जिस रूटीन का आप पालन कर रहे हैं आपको उसे बरकरार रखना होता है। हमें पता है कि हमारी टीम अच्छी है। हम हार पर ज्यादा चर्चा नहीं करते।"

-- आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Playing after a long time takes time to get rhythm: Jhulan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: playing, long time, time, rhythm, jhulan, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved