• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पर्थ टेस्ट: जायसवाल और कोहली के शतक, 534 के लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलिया के 12/3

Perth Test: Jaiswal and Kohlis centuries, Australia 12/3 in front of a target of 534 - Cricket News in Hindi

पर्थ। यशस्वी जायसवाल (161) और विराट कोहली (नाबाद 100) के शानदार शतकों से भारत ने रविवार को यहां पर्थ स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन टी ब्रेक के बाद अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 487 रन पर घोषित कर दी और मेजबान टीम के सामने 534 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रख दिया जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम ने 4.2 ओवर में 12 रन पर 3 विकेट खो दिए।
भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इनमें से दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। बुमराह ने नैथन मैकस्वीनी को शून्य और मार्नस लाबुशेन को 3 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। मोहम्मद सिराज ने नाइटवाचमैन के तौर पर आए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को 2 रन पर स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच कराया।ऑस्ट्रेलिया को अभी जीत के लिए 522 रन की जरूरत है, जबकि उसके सात विकेट बाकी हैं।

इससे पहले, विराट ने मार्नस लाबुशेन की गेंद पर स्वीप से चौका लगाकर जैसे ही अपना शतक पूरा किया, कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पारी घोषित कर दी। दूसरे छोर पर नीतिश कुमार रेड्डी 27 गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। विराट ने 143 गेंदों की अपनी शतकीय पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए। जबकि, नीतिश ने 3 चौके और 2 छक्के जड़े।

विराट ने इस शतक के साथ ही एक बाहरी देश में सर्वाधिक 7 शतक बनाने के सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उन्होंने इसके अलावा एक देश के खिलाफ 9 शतक बनाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। तेंदुलकर के श्रीलंका के खिलाफ 9 शतक और आस्ट्रेसिया के खिलाफ 11 शतक हैं। गावस्कर के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 शतक बनाने का रिकॉर्ड है। विराट कोहली का यह 30वां शतक है और वह आस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन के 29 शतकों से आगे निकल गए हैं।

भारत ने दो विकेट पर 313 रन की मजबूत स्थिति के बाद 18 गेंदों के अंतराल में आठ रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे , लेकिन विराट ने वाशिंगटन सुंदर के साथ छठे विकेट के लिए 89 रन और नीतिश कुमार रेड्डी के साथ सातवें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी कर भारत की कुल बढ़त को 500 के पार पहुंचा दिया।

इससे पहले, यशस्वी जायसवाल अपने शनिवार के 90 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए 297 गेंदों पर 15 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 161 रन की मैराथन पारी खेलने के बाद आउट हो गए। दूसरे नाबाद बल्लेबाज केएल राहुल ने 77 रन बनाए। भारत ने अपने कल के बिना कोई विकेट खोए 172 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Perth Test: Jaiswal and Kohlis centuries, Australia 12/3 in front of a target of 534
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: perth, yashasvi jaiswal, virat kohli, century, india, australia\r\n, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved