• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जयशाह से पीसीबी के प्रमुख ने जताई सख्त नाराजगी, बोले-पीएसएल का भी कैलेंडर जारी कर दीजिए

PCB chief expressed strong displeasure with Jaishah, said – release the calendar of PSL as well - Cricket News in Hindi

नई दिल्ली। द बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फ़ॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) के सेक्रेटरी और एशियाई क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन जय शाह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सख्त खफा है। एक दिन पहले जय शाह ने एशिया कप 2023 का क्रिकेट कैलेंडर जारी किया है। रमीज राजा के बाद पाकिस्तान क्रिकेट की कमान संभाल रहे नजम सेठी ने जयशाह के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा है- ''एशिया क्रिकेट काउंसिल की संरचना और 2023-24 के एकतरफ़ा कैलेंडर पेश करने के लिए शुक्रिया।


दरअसल, नजम सेठी ने जय शाह पर तंज किया है कि उन्होंने एशियाई क्रिकेट काउंसिल का कैलेंडर अपने मन से जारी कर दिया और सदस्य होने के नाते कोई संपर्क तक नहीं किया। इसी को लेकर तंज़ करते हुए नजम सेठी ने कहा है कि जय शाह उनके पीएसएल का भी कैलेंडर जारी कर दें। जय शाह भारत के गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं। जय शाह ने पिछले साल अक्टूबर महीने में कहा था कि भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि टूर्नामेंट की जगह बदली जाएगी और वह जगह किसी तीसरे देश में होगी। जय शाह की इस टिप्पणी से पाकिस्तानी बुरी तरह से भड़क गए थे। तब भी पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के रमीज राजा ने सख्त टिप्पणी की थी।


स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी करते हुए जय शाह ने अपने ट्वीट में लिखा था, ''साल 2023 और 2024 के लिए एसीसी का ढांचा और क्रिकेट कैलेंडर! इससे इस खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे प्रयासों और जुनून का पता चलता है। कई देशों के खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इकट्ठा होंगे और कमाल का क्रिकेट खेला जाएगा। इस कैलेंडर से पता चलता है कि जुलाई में होने वाले मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप, सितंबर में होने वाले मेन्स ओडीआई एशिया कप और दिसंबर में होने वाले मेन्स अंडर19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान दोनों एक ही ग्रुप में हैं। हालांकि, एशिया कप कहां होगा इसे लेकर भी विवाद है. एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना था, लेकिन बीसीसीआई ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PCB chief expressed strong displeasure with Jaishah, said – release the calendar of PSL as well
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: board of control for cricket in india bcci, asian cricket council, jay shah, pakistan cricket board, najam sethi, rameez raja, amit shah, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved