कराची। भारत में क्रिकेट को धर्म माना जाता है। दुनिया में इस खेल के सबसे ज्यादा प्रशंसक भारत में ही हैं। ऐसे में यहां जबरदस्त दीवानगी भी देखने को मिलती है और यह सबसे बड़ा मार्केट भी हो गया है। भारत के खिलाफ खेलने से सभी को किसी न किसी रूप में फायदा होता है। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी ने भी कुछ ऐसा ही कहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सेठी ने कहा कि हर टीम भारत के खिलाफ ज्यादा मैच खेलना चाहती हैं ताकि वे अधिकतम राजस्व अर्जित कर सकें। सेठी ने इस बात को नकार दिया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) हर समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को अपने काबू में रखता है।
सेठी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमें बंधक जैसे शब्द का प्रयोग करना चाहिए। असल बात ये है कि प्रसारक भारत से हैं। भारत के पास पैसा है। आईसीसी का हर सदस्य भारत के खिलाफ खेलना चाहता है ताकि ज्यादा कमाई कर सकें। इसके साथ ही भारत शीर्ष टीमों में से एक है।
भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे
रोहित शर्मा को बेहतर परिणाम के लिए और समय दिया जाना चाहिए : सौरव गांगुली
जिम्बाब्वे ने भारत को 190 रनों का लक्ष्य दिया, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने झटके तीन-तीन विकेट
Daily Horoscope