मेलबोर्न। चोट से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने माना कि गेंदबाजों के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेल पाना मुश्किल है। कमिंस को पिछले ग्रीष्मकालीन सत्र में पीठ में चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें लंबे समय तक खेल से दूर रहना पड़ा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कमिंस के अलावा मिशेल स्टार्क और जोश हैजलवुड भी चोटिल हैं। क्रिकइंफो ने कमिंस के हवाले से बताया, मैं समझता हूं कि तीनों प्रारूप में खेलना बहुत मुश्किल है। खासकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए क्योंकि हमारे अधिकतर टेस्ट मैच पांच दिनों तक जाते हैं और गेंजबाज बहुत सारे ओवर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की गर्मी बेरहम होती है। कई सारे पिच सपाट होते हैं और आपको बहुत ओवर डालने होते हैं। कमिंस ने कहा, आपको सही तालमेल बनाने की जरूरत है। आप जितना चाहते हैं उतना खेल सकते हैं, लेकिन आपको गेंदबाजी करने की भी जरूरत है और आप एक मैच खेलकर एक सप्ताह तक आराम नहीं कर सकते।
चेन्नई सुपर किंग्स : एक बार फिर सभी धारणाओं को गलत साबित करने को तैयार
महिला क्रिकेट : भारत 66 रन से जीता, सीरीज में 1-0 की बढ़त
पाकिस्तान को हराना बहिष्कार से ज्यादा अच्छा : गावस्कर
Daily Horoscope