कोलकाता। विकेटकीपर ऋषभ पंत और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम से रिलीज कर दिया गया है। ये दोनों खिलाड़ी बांग्लादेश के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उनके स्थान पर आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज के.एस. भरत को भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया है। भारतीय टीम अभी ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बांग्लादेश के अपना पहला दिन-रात टेस्ट मैच खेल रही है।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "पंत और गिल को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम से रिलीज कर दिया गया है। उनके स्थान पर आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज के.एस. भरत को भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया है।"
पंत अब दिल्ली की टीम से जुड़ेंगे जबकि गिल अपनी पंजाब की टीम से जुड़ेंगे। ये दोनों खिलाड़ी पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के अंतिम एकादश में शामिल नहीं थे।
इससे पहले उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन वे वहां भी अंतिम एकादश में शामिल नहीं हुए थे। (आईएएनएस)
हॉकी इंडिया ने 11 खिलाड़ियों को किया निलंबित, टीम के अधिकारी भी निलंबित
दक्षिण एशियाई खेलः भारतीय मुक्केबाजों का जलवा जारी, विकास व पिंकी ने मुक्केबाजी में जीते स्वर्ण
सरकार का एजेंडा खेल को साफ-सुथरा रखनाःरिजिजू
Daily Horoscope