लीड्स। इंग्लैंड ने जोफरा आर्चर (45/6 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर
यहां हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 52.1 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया के ऑलआउट होते ही पहले दिन का खेल समाप्त होने की घोषणा कर दी
गई। ये भी पढ़ें - ...तब घर में रात का खाना बना रहे थे स्पिनर नाथन लियोन
इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत सही नहीं रही और टीम ने 25 रन तक मार्कस हैरिस (8)
और उस्मान ख्वाजा (8) के रूप में अपने दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद डेविड
वार्नर (61) और मार्नस लाबुशाने (74) ने तीसरे विकेट के लिए 111 रन की
शतकीय साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को संकट से बाहर निकाला।
वार्नर ने इस
दौरान अपने करियर का 30वां अर्धशतक भी जमाया। उन्होंने 94 गेंदों पर सात
चौके लगाए। वार्नर का विकेट 136 के स्कोर पर गिरा। वार्नर के आउट होने के
बाद ट्रेविस हेड और मैथ्यू वेड खाता खोले बिना ही चलते बने। वेड के आउट
होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और 179
रन पर ऑलआउट हो गई।
लाबुशाने ने 129 गेंदों पर 10 चौके लगाए। उन्होंने
करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। इंग्लैंड के लिए आर्चर के अलावा स्टुअर्ट
ब्रॉड ने दो और क्रिस वोक्स तथा बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया।
गिल और अय्यर के शतक; सूर्यकुमार और राहुल के अर्धशतकों के दम पर भारत ने 399/5 का विशाल स्कोर बनाया
एशियन गेम्स : रमिता, मेहुली, आशी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीता
डीएफसी ने इंडियन ऑयल को हराया, फाइनल में सामना आईलीग टीम शिलांग लाजोंग से
Daily Horoscope