लंदन। पाकिस्तान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत अगले साल इंग्लैंड का दौरा करेगा, जहां वह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। टेस्ट सीरीज के साथ ही पाकिस्तान की टीम मेजबान इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्रिकबज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के डायरेक्टर जाकिर खान के हवाले से कहा कि पाकिस्तानी टीम के लिए यह दौरा विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप मैचों के लिए पाकिस्तान का पहला इंग्लैंड दौरा होगा। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 30 जुलाई से लॉर्डस में, दूसरा सात अगस्त से मैनचेस्टर में और तीसरा टेस्ट 20 अगस्त से ट्रेंटब्रिज में खेला जाएगा।
इसके बाद पाकिस्तान को मेजबान देश के साथ तीन टी20 मैचों की भी सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज का पहला मैच 29 अगस्त को, दूसरा 31 अगस्त को और अंतिम दो सितंबर को क्रमश: लीड्स, कार्डिफ और साउथम्पटन में खेला जाएगा।
तीसरा टेस्ट : आर्चर के छक्के से ऑस्ट्रेलिया 179 रन पर ढेर
लेकसिटी ओपन अंडर 9 शतरंज प्रतियोगिता में अमय जैन व वीहाना कोठारी विजेता
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में छाईं पंजाब की यूनिवर्सिटीज, पीयू रही चैंपियन
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्की मुकाबले के लिए द ओवल में अभ्यास शुरू किया
Daily Horoscope