लाहौर। टी20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के लिए रविवार को होने वाली खिलाडिय़ों की नीलामी में शेन वाटसन, क्रिस लिन, ड्वेन ब्रावो समेत 501 विदेशी खिलाड़ी और कई बड़े घरेलू खिलाड़ी शामिल हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इन तीनों के अलावा नीलामी में शामिल होने वाले अन्य बड़े नाम हैं- जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, कार्लोस ब्रेथवेट, कोलिन मुनरो, मिशेल जॉनसन, आदिल राशिद, थिसारा परेरा, एंजलो मैथ्यूज और तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान।
हर टीम ने पहले ही नौ खिलाडिय़ों को बनाए रखा है और 16 सदस्यीय टीम को पूरा करने के लिए पीएसएल की नीलमी में हर टीम प्लेटिनम वर्ग से एक, एक डायमंड वर्ग से, गोल्ड वर्ग से एक, दो सिल्वर वर्ग से और दो खिलाड़ी इमर्जिग स्टार पूल से शामिल कर सकती है। अपनी टीम में 20 सदस्यों को पूरा करने के लिए सप्लीमेंटरी राउंड में टीमें चार खिलाडिय़ों का चयन करने में सक्षम होगी।
टेस्ट में 400 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने अश्विन
मार्च में शुरू होंगे हॉकी के राष्ट्रीय टूर्नामेंट
ला लीगा : मेसी के 2 गोलों से बार्सिलोना ने एल्च को 3-0 से हराया
Daily Horoscope