• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

पाक के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का अच्छा मौका:अफरीदी

कार्डिफ। पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने कहा है कि श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में उनके देश की टीम को सकारात्मक रवैया बनाए रखने की जरूरत है। पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें सोमवार को आमने-सामने होंगी। इस मैच में जो टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल में पहुंचेगी। पाकिस्तान को अपने पहले मैच में भारत ने 124 रनों से मात दी थी। लेकिन दूसरे मैच में उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डकवर्थ लुइस के हिसाब से 19 रनों से जीत हासिल की थी।

अफरीदी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट पर अपने कॉलम में लिखा है, ‘‘मैं कहूंगा कि पाकिस्तान के पास अब अच्छा मौका है सेमीफाइनल में जगह बनाने का, जैसा की उनसे उम्मीद की गई थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम में आत्मविश्वास लौट चुका है। वह इसी आत्मविश्वास के साथ श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान को अपनी ताकत पर ही रहना चाहिए और जिस सकारात्मक रवैये के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी। उसी के साथ श्रीलंका के खिलाफ खेलना होगा।’’

अफरीदी ने सलामी बल्लेबाज फखर जमान का भी बचाव किया है। उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी के लिहाज से मुझे उम्मीद है कि फखर को उसी तरह से खेलना चाहिए जिस तरह से वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। अगर फखर 20-30 ओवर टिक जाते हैं तो वह श्रीलंका के गेंदबाजों पर पर दबाव बना सकते हैं। उन्हें अपनी बल्ेलबाजी शैली में बदलाव नहीं करना चाहिए।’’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Pakistan need to maintain positive attitude: Shahid Afridi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: icc champions trophy, pakistan vs sri lanka, former all rounder, shahid afridi, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved