नई दिल्ली। पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह ने सोमवार को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे टेस्ट में कहर बरपा दिया। 32 वर्षीय यासिर ने पहली पारी में 12.3 ओवर में 41 रन देकर 8 विकेट चटकाए। यह 35वां मौका है जब किसी स्पिनर द्वारा टेस्ट की एक पारी में 8 विकेट लिए गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यासिर ने इस मैच से पहले 31 टेस्ट में 29.29 के औसत व 3.10 के इकोनोमी रेट के साथ 181 विकेट झटके थे। 14 बार पारी में 5 या इससे ज्यादा और 2 बार टेस्ट में 10 या इससे ज्यादा विकेट। यासिर ने 19 वनडे में 19 विकेट भी लिए हैं।
अब हम देखेंगे टेस्ट की एक पारी में स्पिनर्स के टॉप-5 प्रदर्शन :-
भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
विंबलडन से लाइन जज की खामोश विदाई
Daily Horoscope