• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारत के खिलाफ पाकिस्तान कुछ अलग नहीं सोच पाया : तेंदुलकर

Pakistan lacked out of the box thinking: Tendulkar - Cricket News in Hindi

मैनचेस्टर। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारत की जीत के बाद माना कि पाकिस्तान के कप्तान सफराज अहमद के पास कोई गेम प्लान नहीं था।

भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी विश्व कप-2019 के महामुकाबले में डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर पाकिस्तान को 89 रनों से मात दी। इस जीत के साथ ही विश्व कप में भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ विश्व कप में अपना रिकॉर्ड 7-0 कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 337 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। मोहम्मद आमिर को छोडक़र कोई भी दूसरा गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में नहीं डाल पाया।

स्पिन गेंदबाज इमाद वसीम और शादाब खान भी भारत पर दबाव बनाने में फेल रहे। भारत के रोहित शर्मा ने जहां अकेले 140 रन जड़े तो वहीं पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक रन फखर जमन (62) और बाबर आजम (48) ने बनाए।

इंडिया टुडे ने तेंदुलकर के हवाले से बताया, ‘‘मैं समझता हूं कि सरफराज परेशान थे क्योंकि जब वहाब गेंद कर रहे थे तब उन्होंने एक शॉर्ट मिड-विकेट लिया हुआ था और जब शादाब गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने उसके लिए एक स्लिप रखी। इन पिरस्थितियों में एक लेग-स्पिनर के लिए गेंद को पकडऩा मुश्किल होता है, खासकर जब वो अपनी लाइन एवं लेंथ नहीं पकड़ पा रहा हो। बड़े मैचों में आप इस तरह नहीं खेल सकते।’’

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘वे कुछ अगल नहीं सोच पाए। अगर गेंद मूव नहीं कर रही तो आप ‘ओवर द विकेट’ से लगातार गेंदबाजी नहीं कर सकते, वहाब ‘राउंड द विकेट’ गए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हसन ही एकमात्र गेंदबाज थे जो पिच से मूवमेंट निकाल पा रहे थे। मैंने उन्हें ऐंगल बदलकर कुछ नया करने के लिए कहा होता। मुझे कभी नहीं लगा कि हम विकेट खो सकते हैं।’’

भारतीय टीम चार मैचों में सात अंकों के साथ तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज है।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Pakistan lacked out of the box thinking: Tendulkar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pakistan, sachin tendulkar, सचिन तेंदुलकर, world cup 2019, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved