लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2019-20 सीजन के लिए छह घरेलू टीमों को चुना है। ये चुनी हुई टीमें अब 14 सितंबर से शुरू होने वाली कायदे आजम ट्रॉफी में भाग लेंगी। द नेशन की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय प्रशिक्षकों और जूनियर चयनकर्ताओं ने इससे पहले 32 संभावित खिलाडिय़ों को प्रत्येक टीम में चुना था, लेकिन मिसबाह उल हक, नदीम खान और राशिद लतीफ की तीन सदस्यीय स्वतंत्र समिति ने इसकी समीक्षा करने के बाद इन छह टीमों को अंतिम रूप दिया है। इस टूर्नामेंट में वे खिलाड़ी भी हिस्सा ले सकेंगे जो पीसीबी के केंद्रीय अनुबंध सूची में शामिल हैं, लेकिन घरेलू सीजन के लिए उन्हें अनुबंध नहीं मिला है। इन सभी खिलाडिय़ों को समान तरीके से बांटा गया है ताकि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेली जा सके। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यूरो 2024 क्वालीफायर : फ्रांस ने हॉलैंड को हराया, बेल्जियम भी जीता
वाराणसी में कैरम टूर्नामेंट 26 से 29 मार्च तक, राजस्थान टीम रवाना
डब्लूपीएल 2023: शिवर ब्रंट का कैच छोड़ना भारी साबित हुआ : एलिसा हीली
Daily Horoscope