लंदन। आईसीसी विश्व कप-2019 में मंगलवार को आस्ट्रेलिया के हाथों 64 रनों से मात खाने के बाद मुसीबत में फंसी मेजबान इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि उनकी किस्मत उनके ही हाथ में हैं और वह आगे के मैचों को लेकर सकारात्मक हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसी जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया इस विश्व कप के सेमीफाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गई है, लेकिन उसने इंग्लैंड को मुसीबत में डाल दिया। इंग्लैंड को अंतिम-4 में जाने के लिए बाकी के बचे दोनों मैच जीतने होंगे जो उसे भारत और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ खेलने हैं।
मैच के बाद मोर्गने ने कहा, ‘‘काफी कुछ सीखने को मिला। आज हम पूरी तरह से नकार दिए गए। मुझे लगता है कि हमने गेंदबाजी अच्छी की थी, लेकिन थोड़े बहुत किस्मत के धनी नहीं रहे। आस्ट्रेलिया ने अच्छी साझेदारियां बनाईं, लेकिन हमने शुरुआत में ही विकेट खो दिए। जब हमने शुरुआत की थी तब सुबह विकेट ज्यादा सख्त नहीं थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना गलत फैसला होता।’’
आस्ट्रेलिया ने बेहतरीन शुरुआत की थी। एरॉन फिंच (100) और डेविड वार्नर (53) ने पहले विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की मौजूदा विजेता के मजबूत स्कोर की नींव रख दी थी, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उसे 50 ओवरों में सात विकेट पर 286 रनों से आगे नहीं जाने दिया। यह लक्ष्य भी हालांकि वह हासिल नहीं कर पाई और 44.4 ओवरों में 221 रनों पर ढेर हो गई।
मोर्गन ने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया 25वें ओवर तक हावी रहीष उन्हें 280 के आस-पास रोकना अच्छा था, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 रनों पर तीन विकेट खो देना अच्छा नहीं था। स्थितियों को देखकर निराश नहीं हैं। हमारी किस्मत हमारे हाथ में है। हमें जो चीजें बदलनी हैं वो आसान हैं। हमने बेसिक्स में गलतियां कीं और अब उन्हें सुधारने की कोशिश करेंगे और आगे बढ़ेंगे।’’
इंग्लैंड को अब अपना अगला मैच रविवार को भारत से खेलना है।
(आईएएनएस)
कोहली के लगातार खराब फॉर्म से भारत को नुकसान, चयनकर्ताओं को कड़े कदम उठाने की जरूरत
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, धवन करेंगे नेतृत्व
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: ऋषभ पंत नंबर 5 पर पहुंचे, कोहली टॉप-10 से बाहर
Daily Horoscope