• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कभी 'क्रिकेट किट' के लिए किया संघर्ष, हर कदम पर पिता के साथ ने बनाया अमनजोत को वर्ल्ड कप चैंपियन

Once struggling to afford a cricket kit, her father support every step of the way made Amanjot a World Cup champion. - Cricket News in Hindi

मोहाली । महिला विश्व कप 2025 की विजेता अमनजोत कौर को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। एक दौर था, जब अमनजोत क्रिकेट किट खरीदने के लिए भी बहुत मुश्किल से पैसे जुटा पाती थीं। हालांकि, इस बीच उन्हें हर कदम पर पिता का साथ मिला। भारत ने रविवार को महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज की। इस मुकाबले में अमनजोत कौर ने 14 गेंदों में 1 चौके के साथ 12 रन की पारी खेली। भले ही उन्होंने 4 ओवरों में 34 रन देने के बावजूद कोई विकेट नहीं हासिल किया, लेकिन साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट को कैच आउट करने के अलावा, ताजमिन ब्रित्स को रन आउट करने में भी अहम योगदान दिया। महिला वनडे विश्व कप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की जीत पर अमनजोत कौर की बहन कमलजोत कौर ने आईएएनएस से कहा, "जब भी हमारी बात होती है, तो अमनजोत काफी आत्मविश्वासी लगती हैं। फाइनल मैच के दौरान हम चाहते थे कि लौरा वोल्वार्ड्ट जल्द आउट हो जाएं, लेकिन उन्होंने शतक लगाया। आखिरकार, अमनजोत ने ही उनका कैच लिया।
कमलजोत कौर ने बहन के संघर्ष को याद करते हुए कहा, "हमने अमनजोत की जर्नी देखी है। हमारा सपना उन्हें वर्ल्ड कप में खेलते देखना था। आखिरकार, भारत ने इस खिताब को जीत भी लिया। हमने उन्हें डोमेस्टिक से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचते देखा है। क्रिकेट किट बहुत महंगी होती थी। इसे खरीदने के लिए हमने काफी संघर्ष किया। हमारे पिता ने काफी सहयोग किया। स्कूल छोड़ना और वहां से वापस लाना उनकी ही जिम्मेदारी थी। हमने यह देखा है कि सपने आखिरकार सच होते हैं।"
नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए खिताबी मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 45.3 ओवरों में महज 246 रन पर सिमट गई। यह भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहला विश्व कप खिताब है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Once struggling to afford a cricket kit, her father support every step of the way made Amanjot a World Cup champion.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: amanjot, world cup champion, amanjot kaur, womens world cup, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved