इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियादाद ने इंग्लैंड में खेले जाने वाल विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच का बहिष्कार करने को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आलोचना की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पाकिस्तानी अखबार डॉन ने शुक्रवार को मियादाद के हवाले से कहा कि ऐसी कोई संभावना नहीं है कि आईसीसी इस मामले पर बीसीसीआई की बात सुने क्योंकि आईसीसी का संविधान उसके हर सदस्य को हिस्सा लेने का अधिकार देता है। मीडिया में फैली खबरों के अनुसार, बीसीसीआई विश्व कप में पाकिस्तान को भाग लेने से रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अनुरोध करने की योजना बना रहा है।
इंग्लैंड में 30 मई से 14 जुलाई तक होने वाले विश्व कप के ग्रुप चरण में 16 जून को भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है। पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद से बीसीसीआई के कई पूर्व अधिकारी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं। इस हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुरानी का 88 साल की उम्र में निधन
आईपीएल 2023 : मार्क, मेयर्स की धमाकेदार 73 रन की मदद से लखनऊ ने दिल्ली को हराया...यहां देखें मैचों का हाल
आईपीएल 2023 : बारिश से प्रभावित मैच में राजपक्षे और अर्शदीप स्टार, पंजाब किंग्स ने केकेआर को 7 रन से हराया
Daily Horoscope