लंदन। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच फिलहाल पांच टेस्ट की एशेज सीरीज खेली जा रही है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दोनों टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इसके बाद दोनों देश के बीच 14 जनवरी से पांच मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड ने बुधवार को टीम घोषित कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसमें ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स की वापसी हुई है, जो फिलहाल टेस्ट मुकाबले नहीं खेल रहे हैं। 25 सितंबर को ब्रिस्टल में नाइट क्लब के बाहर हुई घटना को लेकर स्टोक्स व हेल्स को सस्पेंड कर दिया गया था।
हालांकि हेल्स को पहले ही क्लीन चिट मिल गई थी और उनके ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दी गई। अब उनके साथ स्टोक्स को भी चुना गया है। वैसे अभी स्टोक्स के खिलाफ जांच चल रही है और ऐसे में तय नहीं है कि उन्हें वनडे खिलाया जाएगा या नहीं।
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
भारत ने हॉकी में कोरिया को 5-3 से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह
वर्ल्ड कप से पहले बॉलिंग फॉर्म पर खुलकर बोले मैक्सवेल
Daily Horoscope