लंदन। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच फिलहाल पांच टेस्ट की एशेज सीरीज खेली जा रही है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दोनों टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इसके बाद दोनों देश के बीच 14 जनवरी से पांच मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड ने बुधवार को टीम घोषित कर दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसमें ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स की वापसी हुई है, जो फिलहाल टेस्ट मुकाबले नहीं खेल रहे हैं। 25 सितंबर को ब्रिस्टल में नाइट क्लब के बाहर हुई घटना को लेकर स्टोक्स व हेल्स को सस्पेंड कर दिया गया था।
हालांकि हेल्स को पहले ही क्लीन चिट मिल गई थी और उनके ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दी गई। अब उनके साथ स्टोक्स को भी चुना गया है। वैसे अभी स्टोक्स के खिलाफ जांच चल रही है और ऐसे में तय नहीं है कि उन्हें वनडे खिलाया जाएगा या नहीं।
IPL 2025 : सीएसके के खराब प्रदर्शन के बीच सामने आई रवींद्र जडेजा की 'सबसे बड़ी कमजोरी'
आईपीएल के इतिहास में रोहित शर्मा दूसरे बल्लेबाज जो 'शून्य' पर इतनी बार आउट हुए
आईपीएल 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद ने सीएसके को पांच विकेट से हराया
Daily Horoscope