कोलकाता| बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली गुरुवार को वुडलैंड्स अस्पताल से छूटेंगे। अस्पताल ने अपने ताजा बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी। गांगुली को बीते शनिवार को मामूली दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अस्पताल ने बुधवार सुबह बताया, "गांगुली कल अस्पताल से छूटेंगे क्योंकि वह एक और दिन यहां रहना चाहते हैं।"
बयान में कहा गया है, "ड़ॉक्टर उन पर निगरानी रखे हुए हैं और समय-समय पर उपयुक्त कदम उठा रहे हैं।"
गांगुली की देखभाल के लिए नौ सदस्यीय टीम बनाई गई है।
इससे पहले, डॉक्टर देवी शेट्टी ने कहा था कि बीसीसीआई अध्यक्ष की हालत स्थिर हैं और वह अब अस्पताल से छूट सकते हैं।
शेट्टी ने मंगलवार को कहा था, "सौरव गांगुली फिट हैं और वह सामान्य तरीके से रहेंगे। वह कल अस्पताल से छूट सकते हैं।"
--आईएएनएस
बीसीसीआई अंडर 19 वनडे टूर्नामेंट के लिए चंडीगढ़ की टीम घोषित, पारुषि करेगी अगुवाई
एशियाई खेल - एथलेटिक्स, स्क्वैश और तीरंदाजी में पदकों के साथ भारत के पदकों की संख्या 81 तक पहुंची
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
Daily Horoscope