गाले (श्रीलंका)। दक्षिण अफ्रीका की नॉर्थ वेस्ट यूनिवर्सिटी (एनडब्ल्यूयू) ने श्रीलंका के बिजनेस मैनेजमेंट स्कूल (बीएमएस) को शनिवार को सात विकेट से मात देकर रेड बुल कैम्पस वल्र्ड क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता। यहां गाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एनडब्ल्यूयू टॉस जीतकर बीएमएस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एनडब्ल्यूयू के गेंदबाजों ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को 18.4 ओवरों में 121 के स्कोर पर समेट दिया। एम साराचचंद्र (24), डी विक्रमनायके (21) और सी करुणारथने (29) के अलावा काई भी बल्लेबाज दहाई के आकड़े को भी छू नहीें पाया।
दूसरी पारी में बीएमस के स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन तेज गेंदबाजों की तरफ से मदद ना मिल पाने के कारण वह मैच हार गए। 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एनडब्ल्यूयू की शुरूआत अच्छी नहीं रही और ऑफ स्पिनर के जयविरम ने सलामी बल्लेबाज वाईहान लुब्बे को 2 के निजी स्कोर पर पवेलियन में वापस भेज दिया।
लेकिन जे मलान (नाबाद 64) और एम एकरमैन (23) ने 48 रनों की साझेदारी की। उन्हें सातवें ओवर में ऑफ-स्पिनर जी विमलधर्म ने उन्हें आउट किया। 10 ओवरों के बाद एनडब्ल्यूयू का स्कोर 73/3 था जिसके बाद आर हासब्रोक (20 नाबाद) ने मलान के साथ मिलकर 50 रन की साझेदारी निभाई और 15.2 ओवरों में टीम को जीत दिला दी।
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
स्विस ओपन : सिंधु ,श्रीकांत, प्रणय दूसरे दौर में, लक्ष्य बाहर
आईपीएल में खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट फ्रैंचाइजियों पर निर्भर है: रोहित
Daily Horoscope