लंदन। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ ट्रेंटब्रिज में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 2-0 से बढ़त ले ली है और अब उसकी नजरें तीसरे मैच को जीत सीरीज अपने नाम करने की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तीसरा मैच शनिवार (18 अगस्त) से शुरू हो रहा है। ईसीबी ने साथ ही कहा कि वह बेन स्टोक्स पर फैसला ब्रिस्टल मामले में सुनवाई के बाद लेगा। स्टोक्स सुनवाई के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे। स्टोक्स ने पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की थी।
वे दूसरी पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली का सबसे महत्वपूर्ण विकेट लेने में सफल रहे थे, जिसके बाद इंग्लैंड ने 31 रन से जीत दर्ज की। दूसरे टेस्ट में ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने स्टोक्स की जगह ली। वोक्स करिअर का पहला शतक जमाने के साथ गेंदबाजी में भी छा गए।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलेंगे वीरेंद्र सहवाग, पठान ब्रदर्स
पांचवें टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड ने भारत पर सात विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की
रूट और बेयरस्टो ने शानदार बल्लेबाजी की: एंडरसन
Daily Horoscope