नई दिल्ली। भारत ने श्रीलंका में आयोजित निदास ट्रॉफी जीत ली है। इस त्रिकोणीय टी20 सीरीज के फाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को अंतिम गेंद पर चार विकेट से हराया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने आठ विकेट पर 166 रन बनाए। शब्बीर रहमान ने 50 गेंदों पर सात चौकों व चार छक्कों की मदद से 77 रन ठोके। जवाब में भारत ने छह विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कप्तान रोहित शर्मा ने 56 रन बनाए, जबकि मैन ऑफ द मैच दिनेश कार्तिक ने 8 गेंदों पर दो चौकों व तीन छक्कों की मदद से 29 रन की पारी खेली। कार्तिक ने सौम्य सरकार की गेंद पर छक्का जडक़र भारत को जीत दिलाई। यह अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 20वीं बार है, जब कोई टीम अंतिम गेंद पर जीती हो। भारत ने दूसरी बार ऐसा कमाल किया।
अब हम देखेंगे पिछले 5 टी20 मुकाबले, जब किसी टीम को अंतिम गेंद पर जीत मिली :-
लखनऊ में आयोजित 68वें राष्ट्रीय स्तरीय स्कूल अंडर 17 पोल वॉल्ट खेल में ज्योति ने जीता स्वर्ण पदक
एडिलेड टेस्ट : मिशेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी, डिनर ब्रेक तक भारत का स्कोर- 82/4
बुमराह का सामना करने को लेकर ज्यादा तनाव नहीं ले रहा हूं : ट्रेविस हेड
Daily Horoscope