राजकोट। भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि वह अगली बार से
ध्यान रखेंगे कि मैदान में कैमरा किधर लगा है। बांग्लादेश के खिलाफ टी-20
सीरीज में विराट कोहली की जगह टीम की कप्तानी कर रहे रोहित को यहां हुए
दूसरे मैच के दौरान आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करते हुए देखा गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे
पहले, रोहित को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में ऐसी भाषा का
उपयोग करते हुए सुना गया था। उनकी आवाज स्टम्प माइक में कैद हो गई थी।
रोहित
ने कहा, "मैं मैदान पर काफी भावुक हो जाता हूं। पिछले मैच के कुछ फैसले
गलत थे और आज मैदान पर हम थोड़े सुस्त थे। अंत में उद्देश्य काम पूरा करना
है और कभी-कभी हम बहुत ज्यादा भावुक हो जाते हैं। अगली बार मैं ध्यान
रखूंगा कि कैमरा कहां है (हंसते हुए)।"
उन्होंने मैच में 43 गेंदों पर 85 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई थी। (आईएएनएस)
अपने बच्चों को बताउंगा कि रोनाल्डो के साथ खेला हूं : मोराता
लाखों बच्चों के लिए बेहतर उदाहरण रखिए : चैपल ने पेन से कहा
ब्रिस्बेन टेस्ट : बारिश के कारण खेल रुका, भारत ने 62 रन बनाकर गवाए 2 विकेट
Daily Horoscope