ऑकलैंड । न्यूजीलैंड की अनुभवी आलराउंडर सूजी बेट्स महिला क्रिकेट में टेस्ट खेलने का मौका न मिलने पर हताश और निराश हैं। उन्होंने कहा कि वह 250 से ज्यादा महिला टी20 और वनडे मैच खेल चुकी हैं लेकिन अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल पायी हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
145 वनडे और 131 टी20 मैच खेलने वाली 35 वर्षीय बेट्स ने 8500 से ज्यादा रन बनाने के अलावा अपनी मध्यम तेज गेंदबाजी से 125 विकेट लिए हैं लेकिन उन्हें इस बात का अफसोस है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) महिला टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहा है।
बेट्स ने बुधवार को सेंज मॉनिर्ंग्स से कहा, "एक क्रिकेटर के तौर पर हम खुद को ऊंचे स्तर पर परखना चाहते हैं और मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट यह चरम स्तर हो सकता है। हालांकि यह महिला खेल में शामिल नहीं है और मेरा मानना है कि हम मौका चूक रहे हैं।"
न्यूजीलैंड ने अपना आखिरी टेस्ट 2004 में खेला था। यह बेट्स के अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने से दो साल पहले था । भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड चार दिवसीय टेस्ट खेल रहे हैं लेकिन यह नियमित नहीं हैं। हालांकि आईसीसी ने पांच दिन के फॉर्मेट में महिला एशेज सीरीज के ट्रायल की अनुमति दे दी है।
--आईएएनएस
ड्रेसिंग रूम में दरार की बात अफवाह, हम एडिलेड में बुमराह की चुनौती के लिए तैयार : हेड
इंडियन पोलो ऐसोसियेशन का पोलो सीजन चंडीगढ़ पोलो कल्ब में हुआ शुरु
हनुमानगढ़ में डबल विकेट क्रिकेट सीनियर वर्ग का ट्रायल शिविर आयोजित
Daily Horoscope