• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

न्यूजीलैंड ने फर्ग्युसन, ब्रेसवेल और एलेन को विश्व कप टीम में शामिल किया

New Zealand include Ferguson, Bracewell and Allen in World Cup squad - Cricket News in Hindi

ऑकलैंड| न्यूजीलैंड ने पिछले वर्ष यूएई में विश्व कप फाइनल खेलने वाली टीम में तीन परिवर्तन करते हुए अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए लॉकी फर्ग्युसन, माइकल ब्रेसवेल और फिन एलेन को काइल जेमिसन, टॉड एस्टल और टिम सीफर्ट की जगह टीम में शामिल किया है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को भी टी20 विश्व कप टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले वह चोट के कारण टीम से बाहर थे। मिल्ने पिछले साल यूएई में हुए टी20 विश्व कप में भी कीवी दल का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें लॉकी फर्ग्युसन के चोटिल होने पर टीम में लाया गया था। लगातार चोटों से प्रभावित रहने वाले मिल्ने के नाम 31 टी20आई में 26.68 की औसत से 32 विकेट है।
इस 15 सदस्यीय दल में फिन एलेन और माइकल ब्रेसवेल को भी शामिल किया गया है, जिनका यह पहला विश्व कप होगा। डेवन कॉन्वे को टीम का प्रमुख विकेटकीपर बनाया गया है। वहीं मार्क चैपमैन और ईश सोढ़ी ने अपना स्थान बरकरार रखा है।
इस दल में एलेन, कॉन्वे, केन विलियमसन और मार्टिन गुप्टिल जैसे शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं, देखना होगा कि इनमें से कौन शीर्ष तीन में खेलता है। डैरिल मिचेल मध्य क्रम में खेलेंगे।
पीठ में चोट से जूझ रहे काइल जेमिसन को दल में शामिल नहीं किया गया है। यही दल अगले महीने के शुरूआत में पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी खेलेगा।
कोच गैरी स्टेड ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले ये दोनों सीरीज हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगी और इससे हमें अपना टीम संयोजन का निर्णय करने में मदद मिलेगी।" न्यूजीलैंड अपने विश्व कप अभियान की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 अक्तूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से करेगा।
पूरा दल इस प्रकार है- केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन , ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, मार्टिन गुप्तिल, लॉकी फर्ग्युसन, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-New Zealand include Ferguson, Bracewell and Allen in World Cup squad
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new zealand, world cup2022, lockie ferguson, michael bracewell and finn allen, coach gary stead, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved