तिरुवनंतपुरम। न्यूजीलैंड ने पिछले कुछ समय से अपने घर में बेहतरीन फॉर्म में चल रही टीम इंडिया को क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट वनडे व टी20 में तगड़ी टक्कर दी। हालांकि उसने दोनों सीरीज 1-2 के अंतर से गंवा दी। यहां मंगलवार को खेले गए नजकीकी मुकाबले में कीवी टीम सिर्फ 6 रन से हार गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को सीरीज जीत हासिल नहीं करने का मलाल है। विलियमसन ने कहा कि दोनों सीरीज के निर्णायक मैच में हम अच्छा खेले, लेकिन अंतिम मौके पर हमारा खेल बिखर गया। इससे हम नहीं जीत पाए।
ये मैच आखिरी गेंद तक चले और हमारी टीम बेहद करीबी अंतर से हार गई। हम एक इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश में हैं। अभी हमें लंबा सफर तय करना है, लेकिन संकेत सकारात्मक हैं। यह शानदार सीरीज रही और दोनों टीमों ने अच्छा क्रिकेट खेला।
राष्ट्रमंडल खेल - विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने मुक्केबाजी में जीता स्वर्ण पदक
CWG 2022 : नीतू के बाद अमित पंघाल ने मुक्केबाजी में देश को दिलाया स्वर्ण पदक
खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की है इजाजत : रोहित शर्मा
Daily Horoscope