नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने डुनेडिन में शनिवार को खेले गए पांच मैच की सीरीज के तीसरे वनडे में पाकिस्तान को 183 रन से रौंद दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान कीवी टीम 50 ओवर में 257 रन पर आउट हो गई। कप्तान केन विलियमसन व रॉस टेलर ने अर्धशतक जमाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विलियमसन ने 101 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 73 और टेलर ने 64 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत 52 रन बनाए। मार्टिन गुप्टिल ने 45 और विकेटकीपर टॉम लैथम ने 35 रन का योगदान दिया। रुम्मान रईस व हसन अली ने 3-3, शादाब खान ने दो और फहीम अशरफ ने एक विकेट लिया। जवाब में पाकिस्तानी टीम 27.2 ओवर में 74 रन पर ही ढेर हो गई।
11वें नंबर पर खेलने उतरे रईस ने सर्वाधिक 16 रन बनाए। उनके अलावा तीन और बल्लेबाज कप्तान सरफराज अहमद (14), मोहम्मद आमिर (14) व फहीम अशरफ (10) ही दोहरे अंकों तक पहुंच सके। मैन ऑफ द मैच ट्रेंट बोल्ट ने पांच और कोलिन मुनरो व लॉकी फग्र्यूसन ने 2-2 विकेट चटकाए।
अब हम देखेंगे वनडे में रनों के अंतर के हिसाब से हासिल की गई 5 सबसे बड़ी जीत :-
बैडमिंटन : सिंधु सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के फाइनल में
टेनिस : अर्जेंटीना ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थीम
महिला फुटबाल : टर्किश वुमेंस कप में खेलेगी भारतीय टीम
Daily Horoscope