• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इंग्लैंड दौरे के लिए न्यूजीलैंड-ए टीम का ऐलान

New Zealand A team announced for England tour - Cricket News in Hindi

क्राइस्टचर्च । न्यूजीलैंड-ए और इंग्लैंड-ए के बीच 23 जून से वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया प्लिमर और विकेटकीपर-बल्लेबाज इजी गेज को इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल दौरे के लिए 15 सदस्यीय न्यूजीलैंड ए टीम में शामिल किया गया है।
इंग्लैंड-ए की इस टीम में न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके 11 खिलाड़ी शामिल हैं, जो इस महीने के अंत में इंग्लैंड के छह मैचों के दौरे पर जाएंगी। इस दौरे में तीन लिस्ट ए वन-डे और उसके बाद तीन टी20 मैच शामिल हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा, "टीम शनिवार को रवाना होगी और 23 जून को डर्बी में अपना पहला वन-डे मैच खेलेगी। असिस्टेंट कोच ब्रेंडन डोनकर्स इंग्लैंड में टीम के एकजुट होने के बाद कप्तान के नाम की घोषणा करेंगे।"
प्लिमर और विकेटकीपर-बल्लेबाज गेज जेस वॉटकिन इस बैटिंग यूनिट की अहम खिलाड़ी हैं। इनके अलावा हाल ही में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली बेला जेम्स और पोली इंग्लिस, एम्मा मैकलियोड और इजी शार्प भी टीम में मौजूद हैं।
वॉटकिन गेंद और बल्ले से महत्वपूर्ण प्रदर्शन कर चुकी हैं। उन्होंने अपनी टीम को लगातार दूसरे साल सुपर स्मैश एलिमिनेशन फाइनल में पहुंचाया है।
हाल के घरेलू सत्रों में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद, इन-स्विंगर ऑलराउंडर नेंसी पटेल को फिर से खुद को परखने का मौका मिलेगा।
स्पिन दल में ऑलराउंडर पटेल, वॉटकिन और डेवोनशायर के साथ-साथ अन्ना ब्राउनिंग भी शामिल हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट की महिला हाई परफॉरमेंस हेड लिज ग्रीन का कहना है कि ये टूर 'अमूल्य सीख' का मौका देगा।
उन्होंने कहा, "हम प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के इस ग्रुप को इंग्लैंड भेजने के लिए सच में उत्साहित हैं। उन्हें अलग-अलग परिस्थितियों में एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी का सामना करके अपने खेल को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा, साथ ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय दौरे का अनुभव भी मिलेगा। यह हमारे लिए अगले स्तर पर उच्च क्षमता वाले खिलाड़ियों का आकलन करने और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए उन्हें टेस्ट करने का भी मौका है।"
न्यूजीलैंड ए टीम: एम्मा ब्लैक, अन्ना ब्राउनिंग, फ्लोरा डेवोनशायर, इजी गेज, एमी हकर, ब्री इलिंग, पोली इंग्लिस, बेला जेम्स, एम्मा मैकलियोड, नेंसी पटेल, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे, इजी शार्प, जेस वाटकिन।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-New Zealand A team announced for England tour
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new zealand, england, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved