हेमिल्टन। न्यूजीलैंड-ए क्रिकेट टीम ने कप्तान विल यंग (123) की शानदार शतकीय पारी के दम पर यहां जारी चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाकर घोषित कर दी। सेडन पार्क में जारी इस मैच में इंडिया-ए टीम ने इसके बाद स्टंप्स तक अपनी पहली पारी में सात रन बनाए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभिमन्यु (2) और मयंक अग्रवाल (4) नाबाद हैं। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड-ए के लिए विल के अलावा, थियो वान वोएर्कोम (54) ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा, कोई अन्य बल्लेबाज टीम के लिए अहम योगदान नहीं दे पाया। दोनों टीमों के बीच दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया। दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई।
ऐसे में इस मैच का परिणाम ड्रॉ होने की संभावना जताई जा रही है। इंडिया-ए के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। इसके अलावा, रजनीश गांधी को दो विकेट हासिल हुए और नवदीप सैनी को एक सफलता मिली। तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था।
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 की तैयारी शुरू की
अलकराज ने इंडियन वेल्स का खिताब जीता, वर्ल्ड नंबर 1 पर की वापसी
टोंक के शाहरुख बने राजस्थान कैरम के नए चैंपियन
Daily Horoscope