कोलकाता। विराट कोहली की आक्रामकता और भारतीय तेज गेंदबाजी टीम की सलाह उभरती युवा प्रतिभा नाथू सिंह को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 10वें संस्करण में प्रेरणा देगी। राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले नाथू को आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात लॉयंस ने अपनी टीम में शामिल किया है। नाथू चाहते हैं कि लीग में अपने पहले मैच में वे ऐसा प्रदर्शन करें कि कोई उसे कभी भूल न पाए। [ इन्हें पछाड टेस्ट में भारत के तीसरे सबसे सफल कप्तान बने विराट कोहली] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
नाथू ने आईएएनएस से फोन पर बातचीत में कहा, मैं अपने पदार्पण को विशेष बनाना चाहता हूं। लोगों को मेरा पहला मैच याद रहना चाहिए। उन्होंने कहा, ऐसा करने के लिए मैं विराट भईया के जैसा जुनून और आक्रामकता दिखाना चाहता हूं साथ ही मैंने ईशांत शर्मा, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार से टीम के साथ रहते हुए जो कुछ भी सीखा है उसे उपयोग में लेना चाहूंगा। नाथू ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला शुरू होने से पहले भारतीय टीम के साथ थे।
राजस्थान के अनिकेत चौधरी और केरल के बी. थाम्पी, नाथू के अलावा दो ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं। ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला से पहले इन तीनों को भारतीय टीम के साथ समय बिताने का समय मिला था। इन्हें टीम में बल्लेबाजों को मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाजों के खिलाफ तैयार करने की रणनीति से बुलाया गया था।
जेम्स एंडरसन ने दक्षिण अफ्रीका टेस्ट श्रृंखला से पहले दी चेतावनी
नाइट राइडर्स ने आईएलटी20 के लिए नरेन, रसेल, बेयरस्टो को किया साइन
जिम्बाब्वे सीरीज के लिए चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज अहमद टीम में शामिल
Daily Horoscope