सिडनी। इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में लौटे ऑफ स्पिनर नाथन लियोन इस औचक चयन से हैरान हैं और अब वे इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करने पर ध्यान दे रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लियोन को मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। उन्हें जब इस बारे में पता चला था तब वे अपने घर में रात का खाना बना रहे थे। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने लियोन के हवाले से लिखा है कि चार सप्ताह पहले मेरी ट्रेवर होंस (चयनकर्ता) से जोहानसबर्ग में बात हुई थी।
उस समय उन्होंने मेरी संभावनाओं को ज्यादा प्रबल नहीं बताया था। लेकिन पिछली रात को मेरे पास होंस का फोन आया मैं उस समय रात का खाना बना रहा था। वो फोन मेरे लिए हैरानी भरा था। लियोन अब इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं और विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाना अब उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हो गया है।
IPL 14 : गेंदबाजों ने मुंबई को दिलाई दूसरी जीत, हैदराबाद की लगातार तीसरी हार
टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तानी टीम और मीडिया को दिया जाएगा वीजा : बीसीसीआई
Daily Horoscope