मोनाको (फ्रांस)। स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड नम्बर-1 नडाल ने तीसरे दौर में रूस के कारेन कचानोव को मात दी।
नडाल ने पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में वल्र्ड नम्बर-38 कारेन को एक घंटे और 38 मिनट के भीतर सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
नडाल को अगर विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बने रहना है, तो उन्हें इस टूर्नामेंट को हर हाल में जीतना होगा। स्पेन के खिलाड़ी अगर खिताबी जीत हासिल करते हैं, तो यह उनका 11वां खिताब होगा।
अपने एक बयान में नडाल ने कहा, ‘‘यह एक अच्छी जीत है। एक कड़े प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सीधे सेटों में जीत मिली।’’
(आईएएनएस)
एंड्रयू साइमंड्स को 27 मई को दी जाएगी श्रद्धांजलि
राजस्थान ने अश्विन की गेंदबाजी और बल्लेबाजी का उठाया फायदा : हरभजन
कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में अपनी वापसी को बताया 'खास'
Daily Horoscope