• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

भारत का टेस्ट गदा पर कब्जा बरकरार, मिले 10 लाख डॉलर

धर्मशाला। भारतीय टेस्ट टीम ने सत्र का अंत शीर्ष पर रहते हुए किया है और इस कारण टेस्ट चैंपियनशिप गदा पर उसका कब्जा बरकरार है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 10 लाख डॉलर की राशि पुरस्कार स्वरूप हासिल की है। यह टेस्ट गदा और राशि एक अप्रैल तक नंबर एक स्थान पर रहने वाली टीम को दी जाती है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के हॉल ऑफ फेम में शामिल सुनील गावस्कर ने धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के बाद एक समारोह में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को गदा और चेक सौंपा।

धर्मशाला में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के साथ ही भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत ली है। उसने चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में मेहमान टीम को 2-1 से मात दी। रांची में दोनों टीमों के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रा हुआ था। पिछले साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेले गए टेस्ट मैच में जीत हासिल कर भारत ने आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था।

इस रैंकिंग में दूसरे और तीसरे स्थान के लिए टीमों का चयन हेमिल्टन में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के परिणाम के बाद होगा। हेमिल्टन में जारी तीसरे टेस्ट मैच में अगर दक्षिण अफ्रीका जीत हासिल करती है या यह मैच ड्रा होता है, तो आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका को दूसरा स्थान हासिल होगा, लेकिन अगर हार मिलती है, तो आस्ट्रेलिया दूसरा स्थान हासिल करेगा।

इस रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल करने वाली टीम को पांच लाख डॉलर की इनामी राशि और तीसरे स्थान वाली टीम को दो लाख डॉलर की राशि दी जाएगी। इस रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज इंग्लैंड टीम को एक लाख डॉलर की राशि दी जाएगी।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-N0.1 India retains ICC Test Championship mace, get 10 million dollar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: n0-1 india, icc test championship mace, 10 million dollar, border gavaskar trophy, icc, hall of fame, dharamshala test, virat kohli, sunil gavaskar, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved