पुणे। श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने कहा है कि उनकी टीम को भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच जैसी परिस्थतियों को संभालना सीखना होगा। भारत ने शुक्रवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को 78 रनों से हरा सीरीज 2-0 से अपने नाम की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मलिंगा ने कहा, "मुझे लगता है कि इस तरह की स्थिति में, जहां गेंद गीली हो, हमें गेंद को अच्छे से नियंत्रित करना सीखना होगा।"
स्पिनर लक्षण संदकाना और वानिंदु हसारांगा ने मध्य के ओवरों में विकेट निकाले थे लेकिन अंत में मनीष पांडे और शार्दूल ठाकुर ने तेजी से रन बना भारत को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 201 रनों का विशाल स्कोर दिया। जवाब में श्रीलंका की टीम 123 रनों पर ढेर हो गई।
उन्होंने कहा, "आखिरी के तीन ओवरों में उन्होंने तेजी से रन बनाए। हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए जबकि धनंजय और मैथ्यूज ने हमें बताया कि वहां बल्लेबाजी करना कितना आसान था। हमें इस तरह की स्थितियों को संभालना सीखना होगा।"
--आईएएनएस
मध्य प्रदेश के किसान की बेटी नेहा ठाकुर ने नौकायन में रजत पदक जीता
तलवारबाजी में क्वार्टर फाइनल की हार के साथ भवानी देवी का सफर खत्म
10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम शूटिंग में रमित और दिव्यांश सिंह ब्रॉन्ज से चूके
Daily Horoscope