सूरत। मुरली विजय (107) के बेहतरीन शतक के दम पर तमिलनाडु ने शनिवार को सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप बी के मैच में मेघालय को 92 रनों से हरा दिया। विजय के शतक के अलावा वाशिंगटन सुंदर की 53 रनों की पारी के दम पर तमिलनाडु ने 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। मेघालय 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उसके लिए गुरिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा नाबाद 38 रन बनाए। विजय ने अपनी पारी में 67 गेंदों का सामना किया और नौ चौकों के अलावा पांच छक्के लगाए। सुंदर ने 37 गेंदें खेलीं और पांच चौके तथा दो छक्के मारे। इस ग्रुप के अन्य मैच में राजस्थान ने बिहार को 19 रनों से हरा दिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 129 रन बनाए थे।
उसके लिए रोबिन बिष्ट ने 34, कप्तान महिपाल लोमरूर ने 29, अभिजीत तोमर ने 28 रनों की पारियां खेलीं। बल्ले से विफल रहने के बाद राजस्थान ने गेंदबाजी में भरपाई की और बिहार को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 110 रनों पर रोक दिया। बिहार के लिए मंगल मेहरूर ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए।
कोहली के लगातार खराब फॉर्म से भारत को नुकसान, चयनकर्ताओं को कड़े कदम उठाने की जरूरत
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, धवन करेंगे नेतृत्व
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: ऋषभ पंत नंबर 5 पर पहुंचे, कोहली टॉप-10 से बाहर
Daily Horoscope