• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

IPL-10: रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को 6 विकेट से हराया

मुंबई। नितिश राणा (53) के अर्धशतक और रोहित शर्मा (40) की दमदार पारी की बदौलत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियर में रविवार को हुए आईपीएल-10 के 16वें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात लायंस को 6 विकेट से हराकर मुकाबला जीत लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने मुंबई के खिलाफ निर्धारित 20 ओवरों में केवल चार विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 19.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर जीत दर्ज की।

मुंबई के बल्लेबाज नितिश राणा, कप्तान रोहित शर्मा और किरोन पोलार्ड ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले ब्रेंडन मैक्लम (64) के अर्धशतक और दिनेश कार्तिक की (नाबाद 48) संयम भरी पारी की बदौलत गुजरात लायंस ने मुंबई इंडियंस के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा। गुजरात को पहला झटका पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ड्वायन स्मिथ के रूप में लगा। मिशेल मैक्लेघन ने स्मिथ को नितीश राणा के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा। ड्वायन खाता भी नहीं खोल पाए थे।

इसके बाद, कप्तान सुरेश रैना (28) ने मैक्लम के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 80 रन जोडक़र टीम को मजबूती देनी की कोशिश की, लेकिन रैना 81 के कुलयोग पर हरभजन सिंह की गेंद पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के हाथों लपके गए।

खराब स्वास्थ्य के कारण पिछले मैच में अनुपस्थित रहे मुंबई के गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने इस मैच में शानदार वापसी की और ईशान किशन (11) के साथ दूसरे छोर पर गुजरात की पारी संभाल रहे मैक्लम को 99 के स्कोर पर बोल्ड आउट कर पवेलियन भेजा। मैक्लम ने 44 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाए।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mumbai Indians vs Gujarat Lions match in IPL-10
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai indians, gujarat lions, ipl-10, ipl 10, ipl 2017, ipl updates, ipl news in hindi, rohit sharma, suresh raina, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved