नई दिल्ली। भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में सीरीज के चौथे वनडे में उतरने के साथ ही एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। धोनी का यह करिअर का 300वां वनडे है। पांच भारतीयों ने ही धोनी से ज्यादा वनडे खेले हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
36 वर्षीय धोनी के इस मैच से पहले 299 वनडे में 51.93 के औसत व 88.47 के स्ट्राइक रेट के साथ 9608 रन थे। उनके खाते में 65 अर्धशतक व 10 शतक हैं और उनका टॉप स्कोर नाबाद 183 रन है। धोनी ने 278 कैच और 99 स्टंप भी किए हैं। धोनी इसके अलावा 90 टेस्ट और 77 टी20 मुकाबले भी खेल चुके हैं।
अब हम देखेंगे भारत की ओर से सर्वाधिक वनडे खेलने वाले 5 और क्रिकेटर्स का प्रदर्शन :-
यूरो 2024 क्वालीफायर्स: रोनाल्डो ने रचा इतिहास, सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने
स्विस ओपन: सिंधु, प्रणय, श्रीकांत बाहर, शेट्टी-रंकीरेड्डी क्वार्टर फाइनल में
आईपीएल से पहले अश्नीर ग्रोवर ने फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप क्रिकपे लॉन्च किया
Daily Horoscope