• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ऑस्ट्रेलिया को हराना प्रेरणादायक रहा: शाकिब अल हसन

Motivated to beat Australia as we do not play much: Shakib Al Hasan - Cricket News in Hindi

डाका । बांगलादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी 20 सीरीज हराने के बाद कहा की हमारे खिलाड़ी इस सीरीज के पहले से ही काफी उत्साहित थे। इसकी वजह ये है कि एक तो दोनो देशों को आपस में कभी-कभी खेलने का मौका मिलता है, और हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी सीरीज भी नहीं जीते थे। सोमवार को पांच मैचों की सीरीज में बांगलादेश ने मेहमान टीम को 4-1 से हरा दिया। शाकिब ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की और नौ रन देकर चार विकेट अपने नाम किया।

शाकिब के चार विकेट के अलावा मोहम्मद सैफुद्दीन ने 12 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया और ऑस्ट्रेलिया को 62 रनों पर ऑल आउट करने में कामयाब रहें।

ऑस्ट्रेलिया का यह टी20 मैच में सबसे कम स्कोर है।

बांगलादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 122 रन बनाए थे।

शाकिब ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, जब आप बड़ी टीमों के साथ खेलते हैं तो हमेशा एक प्रेरणा होती है - आम तौर पर वे जो हमारे देश का दौरा नहीं करते हैं।

शाकिब ने आगे कहा, इसके अलावा, जिम्बाब्वे के विरुध भी हमारी अच्छी सीरीज हुई थी और इसलिए हर कोई इस श्रृंखला में भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए काफी प्रेरित था। हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी भी सीरीज नहीं जीती थी और यह हमारा मौका था। इसलिए, हम एकजूट होकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे।

मैच में चार विकेट अपने नाम करते ही शाकिब टी20 में 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। शाकिब के कुल 102 विकेट हो चुके हैं। इससे पहले ऐसा करने वाले श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं जिनके नाम 107 विकेट है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Motivated to beat Australia as we do not play much: Shakib Al Hasan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: motivated to beat australia as we do not play much, shakib al hasan, australia, bangladesh, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved