शुक्ला ने एक टीम द्वारा रिटेन किए जाने वाले खिलाडिय़ों की संख्या के बारे
में साफ तौर पर कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा, इस समय, जब तक हम फैसला नहीं
ले लेते कि कितने खिलाडिय़ों को रिटेन करना है, तब तक मैं इस पर कुछ भी नहीं
कह सकता। उन्होंने कहा, कई फ्रेंचाइजियों का मानना है कि रिटेंशन और मैच
का अधिकार उन्हीं को दिया जाना चाहिए, इसलिए इस पर फैसला नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...
शुक्ला ने कहा, हमने फ्रेंचाइजियों से उनके सुझाव मांगे हैं। किसी ने कहा
है तीन, किसी ने पांच और किसी ने इससे ज्यादा भी कहा है। किसी ने एक
खिलाड़ी भी कहा है। इसलिए जिसके पक्ष में ज्यादा लोग होंगे उस पर ध्यान
देंगे। बैठक में आठ टीमों के मालिक और शीर्ष प्रबंधन के अधिकारी हिस्सा
लेने आए थे।
खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने अंतर्राष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेमर लिएंडर पेस से मुलाकात की
भारत की आलोचना करने का जवाब आक्रामकता से देना होगा: गावस्कर
क्रिकेट का जुनून : नेपाल से भारत आकर खेल रही हैं बेटियां
Daily Horoscope