• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

टीम इंडिया में मोहम्मद शमी की वापसी, क्रिकेट फैंस ने मिठाई खिलाकर जताई खुशी

Mohammed Shami return to Team India - Cricket News in Hindi

अमरोहा, । इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हुई है। इस घोषणा के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के पैतृक गांव सहसपुर अलीनगर में लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।
मोहम्मद शमी के टीम इंडिया में चुने जाने पर क्रिकेट प्रशंसक तंजील ने खुशी जताई। उन्होंने बताया कि वह काफी समय तक चोट के कारण टीम से बाहर थे, लेकिन अब उनका चयन इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ है। पूरे देश के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है। हमें उम्मीद है कि जिस तरह का प्रदर्शन शमी ने वर्ल्ड कप में किया था, वैसा ही प्रदर्शन वह इंग्लैंड के खिलाफ करेंगे।

क्रिकेट प्रशंसक अफ्फान जैदी ने कहा, "वर्ल्ड कप की तरह शमी एक बार फिर अपने आप को साबित करने में सफल होंगे और शानदार प्रदर्शन कर देश के लिए खेलते हुए अमरोहा का नाम रोशन करेंगे।"

क्रिकेट प्रशंसक गुफरान आबिद ने कहा कि मोहम्मद शमी एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत का नाम रोशन किया था। हमें उम्मीद है कि शमी इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करेंगे। उनका भारतीय क्रिकेट टीम में चयन सराहनीय कदम है।

भारतीय क्रिकेट टीम में अमरोहा निवासी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की चौदह महीने बाद वापसी हुई है। वह वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार खेलेंगे।

हाल ही में शमी रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी खेलते नजर आए। हालांकि, घुटने में सूजन के कारण वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से बाहर हो गए थे।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) को चुना गया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mohammed Shami return to Team India
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mohammed shami, team india, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved