कोलकाता। दाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाल ही श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुई तीन मैच की टेस्ट सीरीज में अपना असर छोडऩे में सफल रहे। वे स्वदेश वापस आ चुके हैं। इस बीच, शमी ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में कहा कि यहां रहते हुए मुझे अपने और परिवार के लिए असुरक्षित महसूस होता है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जब मैं बाहर होता हूं तो मैं उन्हें यहां रहने नहीं दे सकता। मेरी पत्नी इस फ्लैट में नहीं रहना चाहती, लेकिन मैं डरपोक नहीं हूं। मैं क्यों भागूं? मुझे दुख इस बात का है हमारे क्षेत्र के लोगों या प्रशासन ने भी मुझसे यह नहीं पूछा कि क्या मैं हादसे के बाद ठीक हूं या नहीं।
मैं कैसे उस शख्स को माफ कर दूं, जिसने मेरी पत्नी को धमकाया और बेटी को रुलाया। शमी ने यह भी कहा कि जब मेरे जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के साथ यह हो सकता है तो यह जगह आम जनता के लिए सुरक्षित कैसे हो सकती है।
स्कॉट बोलैंड : वो इकलौता गेंदबाज, जिसके नाम 'पिंक बॉल टेस्ट' में हैट्रिक
लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर भारतीय फैंस निराश, कहा- 'जीता मैच टीम इंडिया हारी'
लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त
Daily Horoscope