शमी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की इस बात के लिए तारीफ की कि कोहली ने
गेंदबाजों को अपने हिसाब से स्पेल चुनने की आजादी दी। शमी ने कहा, कोहली
सबकी सुनते हैं। वे रणनीति के हिसाब से खिलाडिय़ों को अपनी भूमिका के साथ
न्याय करने की आजादी देते हैं। गेंदबाज अपने हिसाब से निर्णय ले सकते हैं
कि उन्हें कब पांच से सात ओवर का स्पेल करना है और कब रुकना है।
ये भी पढ़ें - ICC वनडे रैंकिंग : टीम इंडिया को पछाडक़र शीर्ष पर आया यह देश
यह एक
शानदार कप्तान की निशानी है। कोहली और खिलाडिय़ों के बीच का तालमेल शानदार
है। वे हम पर भरोसा करते हैं और हम उन पर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच
तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा।
अभी भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है।
Melbet App Benefits for Bangladeshi Users
पीवी सिंधु की उदयपुर में होगी शाही शादी : खेल जगत में उत्साह की नई लहर
चिली 2025 महिला जूनियर विश्व कप की मेजबानी करेगा
Daily Horoscope