• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

भारतीय कप्तान कोहली के इस फैसले से नाखुश दिखे अजहर

कोलकाता। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मंगलवार को युवा हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की तुलना महान खिलाड़ी कपिल देव से की जाने पर पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे बकवास बताया है और कहा है कि दूसरा कपिल देव पैदा नहीं हो सकता। पूर्व कप्तान से जब दोनों हरफनमौला खिलाडिय़ों की तुलना पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ऐसा करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात नहीं है क्योंकि दूसरा कपिल देव पैदा नहीं हो सकता।

दूसरा कपिल देव लाना बेहद मुश्किल है क्योंकि जो मेहनत उन्होंने उस दौरान की है वो अतुलनीय है। वे एक दिन में 20-25 ओवर डालते थे। कई लोग अब ऐसा नहीं कर सकते। हालिया दौर में पांड्या ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी कारण उनकी तुलना कपिल से की जाने लगी है। उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। अजहर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मिली 63 रनों की जीत की तारीफ की है। हालांकि इस सीरीज में भारत को 1-2 से मात दी थी।

अजहर हालांकि कोहली के दूसरे टेस्ट में अजिंक्य रहाणे और भुवनेश्वर कुमार को न उतारने के फैसले से नाखुश दिखे। अजहर ने कहा कि वे दोनों खिलाड़ी खेलने चाहिए थे, लेकिन एक कप्तान दूसरी तरह से सोचता है और टीम दूसरी तरह से। बाहर से सभी को लग रहा था कि इन दोनों को टीम में होना चाहिए था। देश के सबसे सफल कप्तानों में शुमार अजहर ने कहा कि यह अच्छी बात है कि हम आखिरी मैच जीतने में सफल रहे। हम उस विकेट पर नंबर-1 टीम की तरह खेले। हमने अपना सम्मान बचाया। भारत ने गेंदबाजी भी अच्छी की और बल्लेबाजी भी।

अजहर ने साथ ही कहा कि तीसरे टेस्ट में भारत के गेंदबाजों ने उसे मैच जिताया। उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने हमारे लिए आखिरी टेस्ट मैच जीता। उन्होंने हकीकत में दक्षिण अफ्रीका को दबाव में रखा। हम थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे कि हम सीरीज नहीं जीत सके। अजहर ने कप्तान के तौर पर कोहली का बचाव किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अच्छा काम किया। उनका रिकॉर्ड अच्छा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mohammad Azharuddin is unhappy with this decision of Virat Kohli
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mohammad azharuddin, virat kohli, azhar kohli, ajinkya rahane, hardik pandya, kapil dev, india vs south africa, under-19 world cup, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved