नई दिल्ली। भारत के लिए खेल चुके दिग्गज सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर मानते
हैं कि आधुनिक समय में क्रिकेटरों को क्रिकेट जगत का सम्मान हासिल करने के
लिए सभी फॉरमेंट्स में समान रूप से अच्छा प्रदर्शन करना होगा। जाफर को भारत
के अग्रणी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का महान खिलाड़ी माना
जाता है। हाल ही में संन्यास लेने वाले जाफर ने रणजी में 19,500 रन बनाए
हैं। जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट और दो वनडे मैच खेले हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जाफर
ने क्रिकेट डॉट कॉम से कहा, "मेरी समझ से समय बदल गया है। मेरे समय में
राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे कई खिलाड़ी थे लेकिन अब मुझे लगता है
कि उन्हें पर्याप्त सम्मान नहीं मिला। अगर आपको सही मायने में फैन्स और
क्रिकेट जगत का सम्मान हासिल करना है तो आपको हर फारमेट में रन बनाना
होगा।"
जाफर बहुत कम समय तक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के
लिए खेले। अब वह नई भूमिका में क्रिकेट में लौट रहे हैं। जाफर किंग्स इलेवन
पंजाब टीम के बल्लेबाजी कोच हैं।
जाफर मानते हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट का अपना महत्व है लेकिन रणजी में अच्छा खेलने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया जाना चाहिए।
बकौल
जाफर, "एक सीजन में 1000 रन या फिर 40-50 विकेट पाने के लिए काफी पसीना
बहाना पड़ता है। इसके लिए काफी उच्च स्तर का समर्पण चाहिए होता है। अगर कोई
खिलाड़ी साल दर साल चमकदार प्रदर्शन कर रहा है तो उसे निश्चित तौर पर इसका
ईनाम मिलना चाहिए।" (आईएएनएस)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुरानी का 88 साल की उम्र में निधन
आईपीएल 2023 : मार्क, मेयर्स की धमाकेदार 73 रन की मदद से लखनऊ ने दिल्ली को हराया...यहां देखें मैचों का हाल
आईपीएल 2023 : बारिश से प्रभावित मैच में राजपक्षे और अर्शदीप स्टार, पंजाब किंग्स ने केकेआर को 7 रन से हराया
Daily Horoscope