लंदन। महिला क्रिकेट विश्व कप का आगाज 24 जून को होगा और उद्घाटन मुकाबले में डर्बी के क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम का सामना मेजबान इंग्लैंड से होगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कमान कप्तान मिताली राज के हाथों में है। मिताली को गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार की बात नागवार गुजारी और उन्होंने उसे करारा जवाब दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मिताली से पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान की पुरुष टीमों में से उनके पसंदीदा खिलाड़ी कौन है, तो वे इस पर भडक़ गईं। मिताली ने पलट कर उसी पत्रकार पर सवाल दाग दिया और पूछा कि क्या आप पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों से भी यही सवाल करते हैं? क्या आप उनसे पूछते हैं कि महिला क्रिकेट खिलाड़ियों में से उनकी पसंदीदा कौन हैं?
मुझ से हमेशा यह सवाल किया जाता है। आपको पुरुष क्रिकेट खिलाडिय़ों से भी ऐसा ही सवाल करना चाहिए। महिला खिलाड़ियों का अपना अलग वर्चस्व है और उनकी तुलना पुरुष खिलाड़ियों से न की जाए।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा, रोहित कप्तान, गिल उपकप्तान, शमी की वापसी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान : ऋषभ पंत ,मोहम्मद शमी की वापसी,बुमराह भी टीम में शामिल
चोट के कारण रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड से बाहर रहेंगे कोहली और राहुल : रिपोर्ट
Daily Horoscope