नई दिल्ली। अनुभवी भारतीय बल्लेबाज मिताली राज (Mithali Raj) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 36 वर्षीय मिताली ने अंतिम टी20 मैच मार्च 2019 में गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि मिताली ने 24 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध बताया था, लेकिन आज उन्होंने अटकलों पर विराम लगा दिया। अगले साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप खेला जाएगा। मिताली ने 89 टी20 मैच में 2364 रन बनाए, जो भारत की ओर से रिकॉर्ड है।
उन्होंने 32 मैच में कप्तानी की, जिनमें 2012 (श्रीलंका), 2014 (बांग्लादेश) और 2016 (भारत) के विश्व कप शामिल रहे। मिताली ने कहा कि 2006 से टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद मैं 2021 वनडे विश्व कप के लिए खुद को तैयार करने के लिए
ऑस्ट्रेलिया ने विटोरी और बोरोवेक को सहायक कोच के रूप में चुना
सऊदी अरब में अंडर-17 एशियाई कप क्वालीफायर खेलेगा भारत
बांग्लादेश दौरे के लिए श्रीलंकाई टीम से बाहर हुए मिश्रा
Daily Horoscope