मेलबोर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तीन टेस्ट हो चुके हैं और सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। दोनों देशों में हर दफा कड़ी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलती है और खेल के साथ जुबानी जंग भी चलती रहती है। अब ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर निशाना साधा है।
स्टार्क ने कहा कि वे भारतीय टीम के अगले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के वक्त अश्विन के हेलमेट पर गेंद मारेंगे। स्टार्क चोट के चलते मौजूदा सीरीज के दूसरे टेस्ट के बाद स्वदेश लौट चुके हैं। बेंगलुरू टेस्ट में स्टार्क को आउट करने के बाद अश्विन ने उन्हें आक्रामक ढंग से विदाई दी थी। स्टार्क ने कहा कि मुझे अश्विन के खिलाफ अपने देश में अगली सीरीज का इंतजार है।
मैं उन्हें गेंदबाजी करने को बेकरार हूं और बाउंसर उनके हेलमेट पर मारूंगा। मौजूदा सीरीज में भारतीय खिलाड़ी हमारी टीम की तुलना में ज्यादा स्लेजिंग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बेंगलुरू में स्टार्क की बाउंसर पर अभिनव मुकुंद ने छक्का मारा था, जिसके बाद उन्होंने ऐसा इशारा किया था कि वे अब अगली गेंद उनके हेलमेट पर मारेंगे।
सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में चंडीगढ़ ने उडीशा पर दर्ज की दो विकेट की रोमांचक जीत
भारत को बल्लेबाजी साझेदारियों पर काम करना होगा : हरमनप्रीत
जय शाह ने आईसीसी मुख्यालय का दौरा किया
Daily Horoscope