• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मिचेल मार्श टीम की ज़रूरत के हिसाब से गाबा टेस्ट में 'अधिकतम गेंदबाज़ी' करने को तैयार

Mitchell Marsh ready to bowl maximum in Gabba Test as per the team requirement - Cricket News in Hindi

ब्रिस्बेन । ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने कहा है कि भारत के ख़िलाफ़ आगामी ब्रिस्बेन टेस्ट में उनकी गेंदबाज़ी की कोई निर्धारित सीमा नहीं है और वह टीम की ज़रूरत के हिसाब से 'अधिकतम गेंदबाज़ी' करने को तैयार हैं।
मार्श ने टीम के कोचिंग स्टाफ़ और मेडिकल टीम पर विश्वास जताया है, जिन्होंने सीरीज़ के लिए उनके शरीर की देखभाल करते हुए उन्हें सही तरीके से तैयार किया है।

मार्श सितंबर में इंग्लैंड के सफ़ेद गेंद दौरे के दौरान पीठ में खिंचाव महसूस कर रहे थे, जहां उन्होंने सिर्फ़ एक बार गेंदबाज़ी की थी। यह अप्रैल में आईपीएलके दौरान लगी हैमस्ट्रिंग चोट के बाद उनकी पहली गेंदबाज़ी थी। सीज़न की शुरुआत में उनके शेफ़ील्ड शील्ड में गेंदबाज़ी करने की योजना थी, लेकिन पीठ की समस्या के कारण उन्होंने इसे टाल दिया था।

पर्थ टेस्ट के पहले दिन मार्श ने दो विकेट चटकाए थे और कुल 17 ओवर किए थे। लेकिन इसके बाद उन्हें दर्द हुआ और एडिलेड टेस्ट के लिए उनकी फ़िटनेस पर सवाल भी उठने लगे थे। जिसके बाद बो वेब्स्टर को भी टीम में कवर के रूप में बुलाया गया।

एडिलेड टेस्ट से पहले मार्श ने गेंदबाज़ी नहीं की थी। हालांकि उन्होंने पहले पारी में गेंदबाज़ी करते हुए चार ओवर किए।

मार्श ने कहा, "मेरे दिमाग़ में ऐसी कोई सीमा नहीं है। मैं जितना हो सके, पैटी (कमिंस) की ज़रूरत के अनुसार गेंदबाज़ी करने के लिए तैयार रहूंगा। पिछले कुछ वर्षों में हमारे आलराउंडरों ने ऑस्ट्रेलिया में ज़्यादा गेंदबाज़ी नहीं की है। लेकिन मैं हमारे मेडिकल स्टाफ़, कोच रॉनी (एंड्रयू मैक्डोनाल्ड) और पैटी का आभारी हूं जिन्होंने मुझे पहले और दूसरे टेस्ट के बीच सही समय दिया ताकि मैं मैच के लिए तैयार हो सकूं।"

मार्श ने कहा कि उनके लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह टीम के लिए योगदान दे सकें, चाहे वह पांच ओवर गेंदबाज़ी करके विकेट हासिल करना हो या सिर्फ़ टीम को राहत देने के लिए ओवर फेंकना हो। एडिलेड टेस्ट में भारतीय पारी इतनी तेज़ी से आउट हुई कि नाथन लियोन को सिर्फ़ एक ओवर फेंकने की ज़रूरत पड़ी।

हालांकि इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ हुए गाबा टेस्ट में मिचेल मार्श, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने मिलकर कुल 23 ओवर फेंके थे।

मार्श ने कहा, "मेरी तैयारी में थोड़ी रुकावट थी, लेकिन मैं अब पूरी तरह से फ़िट हूं। अब मेरी पीठ पहले से बेहतर महसूस कर रही है।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mitchell Marsh ready to bowl maximum in Gabba Test as per the team requirement
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mitchell marsh, gabba test, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved