लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज तक एक साथ नहीं खेलना चाहिए। दोनों खिलाडिय़ों ने पिछले एक दशक से इंग्लैंड के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। एंडरसन ने 575 विकेट लिए हैं तो वहीं ब्रॉड ने 467 विकेट चटकाए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि, दोनों ही खिलाडिय़ों का करिअर ढलान पर है और वॉन का मानना है कि यह अच्छा होगा कि इंग्लैंड समझदारी से उनका उपयोग करे। बीबीसी नें वॉन के हवाले से बताया कि मैं नहीं समझता कि अब दोनों का साथ खेलना सही होगा। मेरे हिसाब से ब्रॉड को एक सीरीज खेलनी चाहिए और एंडरसन को एक।
वॉन ने कहा, उन्हें यह पसंद नहीं आएगा, लेकिन वे करिअर के उस पड़ाव पर हैं जहां इंग्लैंड को उनका उपयोग ध्यान से करना होगा। ब्रॉड ने हाल में हुई एशेज सीरीज में कुल 23 विकेट लिए थे, जबकि एंडरसन पहले टेस्ट मैच में लगी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे।
जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग में धनुष श्रीकांत ने भारत के लिए तीसरा गोल्ड जीता
फ्रेंच ओपन : जोकोविच पहुंचे क्वार्टर फाइनल में, अल्कराज भी जीते
इब्राहिमोविच ने की फुटबॉल से संन्यास की घोषणा
Daily Horoscope